युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में नया बाजार के लोगों ने नगर परिषद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण में राजनैतिक दबाव को दरकिनार करने की मांग की है। ज्ञापन में बगडिय़ा मन्दिर से नया बाजार चौक होते हुए राजकीय चिकित्सालय तक निर्माणाधीन सी.सी. सड़क का उल्लेख करते हुए लिखा है कि सड़क का निर्माण बगडिय़ा मन्दिर से शुरू होकर नया बाजार चौक में पंहूच गया है तथा चौक का निर्माण चल रहा है।
ज्ञापन में लिखा है कि शेष सड़क निर्माण में कटौती करने के लिए राजनैतिक दबाव तथा पद व अधिकार का प्रयोग किया जा रहा है, जो विधि के विपरीत नागरिक अधिकारों का उल्लंघन और जन विरोधी प्रयास बताया है। ज्ञापन में आरोप है कि पूंजीपतियों से सांठ-गांठ कर अवैद्य निर्मित 100 फुट सड़क की क्षतिपूर्ति के कुत्सित प्रयास कर सी.सी. सड़क के गन्तव्य को कम करने का प्रयास की जा रही है। जिसका क्षेत्रवासी विरोध करेंगे ज्ञापन में नया बाजार चौक से कसाई चौक तक प्रस्तावित सी.सी. सड़क निर्माण शीघ्र करवाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में गोविन्दराम सोनी, प्रकाश सोनी, बाबूलाल बंगाली, ओमप्रकाश शारदा, असगर मनियार, सम्पत मांगीलाल शर्मा, सागरमल मोची, जयप्रकाश सहित नया बाजार के अनेक नागरिक शामिल थे।