यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबन्धक को पत्र लिखकर रेवाड़ी-जोधपुर सवारी गाड़ी को पुरानी समय सारणी के अनुसार संचालित करने की मांग की है।
पत्र में लिखा है कि गाड़ी का समय परिवर्तन करने का प्रस्ताव जोधपुर व बीकानेर मण्डल द्वारा जयपुर मुख्यालय को भिजवाये जाने के बावजूद भी समय परिवर्तन की मुख्यालय स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे दैनिक यात्रियों सहित आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।