
खेल-खेल में विद्यालय के दरवाजे पर चढऩा एक छात्र को भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के सूर्य भगवान मन्दिर के सामने के रास्ते पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 2 की कक्षा 6 में पढऩे वाला तिलोक पुत्र छोटूराम मेघवाल सुबह विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर चढ़ गया। जिससे दरवाजे के ऊपर लगाये गये सरियों में से एक सरिया उसकी कलाई के ऊपर से आर-पास हो गया।
सरिये के हाथ के आर-पार होने की सूचना मिलने पर प्रधानाध्यापक गोपालकिशन चौहान, श्रवण कुमार, राजकुमार, कमल मेघवाल सहित अन्य मौहल्लेवासियों तथा अध्यापकों ने औजार लाकर दरवाजे को काटा तथा हाथ से आर-पार हुए सरिये सहित तिलोक लेकर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय पंहूचे। जहां पर चिकित्सकों ने सरिया निकालकर तिलोक को राहत पंहूचाई।