हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर अंग भंग करने के मामले में पुलिस द्वारा शिथिलता बरते जाने को लेकर सैन समाज ने पीडि़त जिनरासर निवासी पप्पूराम नाई के समर्थन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सैन भक्त मित्र मण्डल के अध्यक्ष गिरधारीलाल सामरिया, मंत्री आनन्दीलाल गोठडिय़ा, मदनलाल मोयल, मांगीलाल मिस्त्री, विरेन्द्र गहलोत, मांगीलाल फूलभाटी, मांगीलाल पडि़हार सहित सैन समाज के अनेक लोग शामिल थे।