आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

rathi-hospital-Operation

हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर अंग भंग करने के मामले में पुलिस द्वारा शिथिलता बरते जाने को लेकर सैन समाज ने पीडि़त जिनरासर निवासी पप्पूराम नाई के समर्थन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सैन भक्त मित्र मण्डल के अध्यक्ष गिरधारीलाल सामरिया, मंत्री आनन्दीलाल गोठडिय़ा, मदनलाल मोयल, मांगीलाल मिस्त्री, विरेन्द्र गहलोत, मांगीलाल फूलभाटी, मांगीलाल पडि़हार सहित सैन समाज के अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here