
स्थानीय यंग्स क्लब के स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्व. प्रतापसिंह सिंघी की पुण्य स्मृति में कमला सिंघी के सौजन्य से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रणजीतसिंह सिंघी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनाो के माध्यम से विद्यार्थियों का सृजनात्मक एवं बौद्धिक विकास होता है। क्लब के सांस्कूतिक सचिव गिरधर शर्मा ने कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में नगर के 23 विद्यालयों के 104 छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पना को कला के माध्यम से उकेरा।
कनिष्ठ वर्ग में कृतिका कांकाणी प्रथम, भावना सोनी द्वितीय रही। रजनी सोनी व भावना सोनी का सांत्वना पुरूस्कार के लिए चयन किया गया। वरिष्ठ वर्ग में दीपाली प्रजापत, अमित प्रजापत द्वितीय रहे। पायल गोठडिय़ा तथा चेतना माटोलिया का सांत्वना पुरूस्कार के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, दानमल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, रामचन्द्र टेलर, घनश्यामनाथ कच्छावा, विमल भुतोडिय़ा, मूलचन्द तिवाड़ी ने अपना सहयोग प्रदान किया।