स्थानीय यंग्स क्लब के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 13 से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम आज रविवार से शुरू हो जायेंगे। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भुतोडिय़ा ने बताया कि रविवार को स्व. सोहनलाल जंवरीदेवी भूतोडिय़ा की पुण्य स्मृति में जसकरण, प्रमोद कुमार, प्रसन्न भूतोडिय़ा के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डा. दीपक भारद्वाज व शरद माथुर, चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस. आर. शुक्ला, दंत रोग विशेषज्ञ डा. एस. के. सोनी रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श देंगे। जरूरतमंद दंत रोगियों का आर सी टी के लिए चयन उनके नि:शुल्क आरसीटी लगाई जायेगी। कार्यक्रमों की सफलता में महावीर प्रसाद मीरणका, विमल भुतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, रतनलाल शर्मा, गोपाल चोटिया, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, देवेन्द्र कुण्डलिया व अयूब खान जुटे हुए हैं।