संकट मोचन हनुमान मन्दिर में राम कथा 7 से, कलश यात्रा कल

Sankat-Mochan-Hanuman-temple

कस्बे के दुलियां बास स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर के 35 वें स्थापना दिवस एवं नवरात्रा महोत्सव के उपलक्ष में कल 7 से 15 अक्टूबर तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। सिद्ध श्री संकट मोचन बालाजी रामकथा सेवा समिति के मंत्री शंकरलाल सामरिया ने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक संत मुरलीधर महाराज व्यास पीठ पर विराजमान होकर रामकथा का रसपान करवायेंगे। मन्दिर में विगत 35 वर्षों से नवरात्रा में किया जा रहे अखण्ड हरिनाम संकीर्तन एवं सप्तरंगी आरती का आयोजन भी किया जायेगा।

श्रीराम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित राम कथा के शुभारम्भ के अवसर पर आज 6 अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें सिंधी नवयुवक मण्डल द्वारा डाण्डिया नृत्य किया जायेगा तथा 15 अक्टूबर को राम कथा समापन पर महावीर मस्त मण्डल द्वारा अपना 2100 वां सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा। पुजारी सुरेश हरितवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर को महावीर मस्त मण्डल के 19 वें स्थापना दिवस एवं 21 सौ सुन्दरकाण्ड पाठ पूर्ण होने के उपलक्ष में दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सजीव झांकियां सजाई जायेगी तथा सालासर के मनोहर पुजारी एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जायेगी।

राम कथा के आयोजन का सफल बनाने के लिए समिति अध्यक्ष घनश्याम तुनवाल, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद चोटिया, प्रेमचन्द घासोलिया, भगवतीप्रसाद सुरोलिया, रमेश शर्मा, कन्हैयालाल तुनवाल, घीसूलाल बागड़ा, राजकुमार बोचीवाल, परमेश्वरलाल चोटिया, मनोज कुमार सिंगोदिया, अरविन्द बढ़ाढऱा, भोलदास स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here