
सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथ्ज्ञम एवं द्वितीय ईकाई की स्वयंसेविकाओं ने निर्भिक क्रान्तिकारी अशफाक उल्ला खान का जन्म दिन मनाकर उन्हे याद किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रविशंकर व्यास ने अशफाक उल्ला खान की जीवन परिचय देते हुए कहा कि अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणो की आहूति देने वाले क निर्भिक स्वतंत्रता सेनानी थे। कार्यक्रम अधिकारी जयश्री सेठिया ने अशफाक की कविताओं और शायरी की काव्यात्मक अभिव्यक्ति की विशेषता बताई।