मुस्लिम समुदाय के त्यौंहार ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी के लिए स्थानीय लाडनूं पुलिया स्थित बकरा मण्डी में बकरों की आवक जारी है। मण्डी में बकरों की आवक के साथ खरीददारों की भी भारी भीड़ जुटी हुई है। मण्डी के व्यापारी बुढिय़ो कुरैशी ने बताया कि मण्डी में अलवर, कुचामन, डीडवाना, बीदासर, छापर के अलावा आस-पास के अनेक गांवों से लोग बकरों को कुर्बानी के लिए बेचने के लिए आये हैं। बुढिय़ों कुरैशी ने बताया कि उसकी दुकान पर अलवर के झारखेड़ी निवासी बतू खां 51-51 हजार के दो बकरे बेचने के लिए लेकर आये हैं।