हजरत इब्राहीम एवं उनके बेटे इस्माईल की सुन्नत अदा करते हुए कस्बे में ईदुल जुआ का त्यौंहार निहायत अकीदत के साथ मनाया गया। ईदगाह, तकिया हजरत बदरूद्दीन शाह, छींपों की मस्जिद, मस्जिद लीलगरान मदरसा कायमखानी, मक्का मस्जिद में नजाम अदा कर अल्लाह की बारगाह में सजदा किया गया। ईदगाह मेंइमाम हाजी जुबैर सलामी ने ईदे कुरबानी के मसाइलों -फजाईल बयान किये। हाफिज मो. अकरम ने नमाज अदा कराकर खुतबा पढ़ा।
अम्नो अमान, भाईचारा व तरक्की की दुआ की गई। इस अवसर पर मुफ्ति ए राजस्थान अशफाक हुसैन नईमी के जोधपुर में इंतकाल हो जाने पर उनके लिए दुआ-ए-मगफिश्रत की गई। पूर्व मंत्री एवं विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल, पूसाराम गोदारा, प्रदीप तोदी, रामवतार मंगलहारा, धर्मेन्द्र कीलका, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, गणेश मण्डावरिया, नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, पार्षद पवन महेश्वरी, अब्दूल सबूर बेहलीम आदि ने ईद की मुबारकबाद दी।