क्वीज प्रतियोगिता आयोजित

competition

कस्बे के गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बी.सी.बी. मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्व. बिरद्यीचन्द बागरेचा की पुण्य तिथी पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नृपत कुमार लोढ़ा ने की तथा मुख्य अतिथि युवा साहित्यकार एड. घनश्यामनाथ कच्छावा थे।

कच्छावा ने स्व. बागरेचा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिरद्यीचन्द बागरेचा ने स्तुतिय कार्य किया था। सामान्य ज्ञान को मजबूत करने के लिए अखबार पढऩे की आदत डालने का कच्छावा ने छात्राओं से आह्वान किया। प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी सैने ने आभार व्यक्त किया। प्रवक्ता एवं संयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पांच चरण में आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम, गांधी बालिका विद्यालय द्वितीय तथा सूरजकुमार गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर तृतीय रही। भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। संचालन मीना कालोया एवं नीलम भाटी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here