सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने कहा कि आज की नारी अबला नहीं अपितु प्रगति पथ पर कदम से कदम मिलाकर चलते हुए देश एवं समाज के विकास में अपना योगदान दे रही है। इस अवसर पर विश्व के विकास में बालिका शिक्षा का महत्व विषयक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पूनम चोटिया प्रथम, सरोज प्रजापत द्वितीय, अनुराधा तृतीय रही।