वृत क्षेत्र के सुजानगढ़ व साण्डवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 12 जनों को गिरफ्तार किया है। सुजानगढ सीआई जमनलाल मीणा ने बताया कि कस्बे में अलग-अलग स्थानों से उपेन्द्र पुत्र मोतीलाल ब्राह्मण निवासी वार्ड नं. 10 सुजानगढ़, वकास पुत्र अब्दुल करीम पलदार निवासी वार्ड नं. 7 सुजानगढ़, अशोक पुत्र बेगाराम कुशवाहा निवासी किरवासी, तोरण पुत्र मुकेश कुशवाहा निवासी चकचावली, निलेश पुत्र जगदीश भार्गव निवासी वार्ड नं. 26 लाडनूं तथा बलदेव पुत्र राजू भार्गव निवासी वार्ड नं. 26 लाडनूं को रात्री को और भागीरथ पुत्र रूपचन्द प्रजापत निवासी भौजलाई बास सुजानगढ़, प्रेम पुत्र नत्थूराम भार्गव निवासी भौजलाई बास सुजानगढ़, श्योपाल पुत्र सुरजाराम जाट निवासी स्यानण, हरिश पुत्र चर्तुभुज ब्राह्मण निवासी जेठवा का बास तथा मंजूर पुत्र सुलेमान काजी निवासी वार्ड नं. 28 सुजानगढ़ को शुक्रवार दिन में शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार साण्डवा पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में राजेन्द्रदान पुत्र शंकरदान चारण निवासी जीली को गिरफ्तार किया है।