मनीष व महावीर का स्वागत

bjp (2)

भाजपा युवा मोर्चा के नवमनोनीत सुजानगढ़ शहर अध्यक्ष मनीष दाधीच एवं देहात अध्यक्ष महावीरसिंह का गांव परावा में ग्रामिणों ने जोरदार स्वागत किया। सद्दाम खान कादरी ने बताया कि शहर एवं देहात अध्यक्ष के गांव में पंहूचने पर ग्रामिणों ने पटाखे छोड़कर व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मदनसिंह, भंवरसिंह, नेमाराम जाट, रघुनाथसिंह, बजरंगलाल मेघवाल, सुबेदार नारायणसिंह, गुमानसिंह, एड. विजेन्द्रसिंह, गणेश मण्डावरिया, यशोदा माटोलिया, असलम खान, महबूब खान, विकास चौहान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here