स्थानीय ठरड़ा रोड़ पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है, जिसे सुधारे। दुकानों के आगे सामान रखकर सड़क को छोटा करने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण हटायें तथा व्यापारियों, नगरपरिषद एवं सम्बन्धित लोगों से वार्ता कर बिगड़ती हुई ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करें। मेघवाल ने कहा कि एएसपी कार्यालय के अधीन में सात पुलिस थाने एवं 13 चौकियां होने से बदमाशी अंकुश लगेगा। विधायक ने कहा कि मुकदमे दर्ज करने से पूर्व उनमें राजीनामा करवाकर निपटारा करवाने के प्रयास करने चाहिये। विधायक ने एएसपी को अपने अधीनस्थ अधिकारियों व सिपाहियों को हर समय चौकस रखने का कहते हुए कहा कि पुलिस थाने व चौकियां बढऩे से अपराधों में कमी आयेगी।
सुजानगढ़ व रतनगढ़ को शांतिप्रिय बताते हुए मेघवाल ने महिला सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए बस स्टैण्ड, लाडनूं बस स्टैण्ड व गांधी चौक में पुलिस के जवानों को लगाकर आवारागर्दों पर अंकुश लगाने का विश्वास जताया। पूर्व प्रधान पूसााम गोदारा ने कहा कि किसी क्षेत्र की कानून व्यवस्था जब तक मजबूत और सुदृढ़ नहीं है तब तक उस क्षेत्र का विकास अधूरा है। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए शिक्षाविद् सन्तोष व्यास ने कहा कि एएसपी कार्यालय के महाविद्यालय के पास खुलने से छात्राओं की सुरक्षा के प्रति कॉलेज प्रशासन की चिन्ता कम होगी। स्वागत भाषण देते हुए एएसपी यादराम फांसल ने कहा कि पुलिस आम आदमी से जुड़ा विभाग है। पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, देहात अध्यक्ष कमला गोदारा, प्रधान नानीदेवी गोदारा, सुरजाराम ढ़ाका, उपप्रधान विक्रमसिंह मंचासीन थे। एएसपी यादराम फांसल, डीवाईएसपी हेमाराम चौधरी, सीआई जमनलाल मीणा, रतनगढ़ सीआई आमीर हसन, बीदासर सीआई किशनलाल, छापर थाना प्रभारी विष्णुदत विश्नोई, साण्डवा थाना प्रभारी राजेश सिहाग, इदरीश गौरी, प्राचार्या मधु मंजरी दूबे ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सालासर थाना प्रभारी कमल कुमार, राजलदेसर एसएचओ गुलाबसिंह मान, राधेश्याम अग्रवाल, रामवतार शर्मा, बनवारीलाल कुल्हरी, मुन्नालाल बिजारणियां, भंवरलाल पाण्डर, घीसूलाल बागड़ा, महावीर बगडिय़ा, उषा बगड़ा, एड. सुरेश शर्मा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, भागीरथ डूकिया, विद्याप्रकाश बागरेचा, बजरंग सैन, नानू खां सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।