स्थानीय पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सन्तोष पत्नि राजेन्द्र सेठिया निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वे लोग मुम्बई में रहते हैं। मंगलवार को हमारे रिश्तेदार का फोन आया था कि घर में चोरी हो गई है। आज बुधवार को सुजानगढ़ पंहूचने के बाद घर सम्भालने पर पता चला कि मैन गेट के अलावा 6 कमरों के ताले टूटे हुए थे तथा तिजोरी क्षतिग्रस्त हालत में थी। एक एयरबैग में रखी पांच साडिय़ां चोर अपने साथ ले गये। रिपोर्ट में बताया कि मौहल्लेवासियों ने लाडनूं निवासी कानाराम व सत्यनारायण बाल्मिकी को भागते हुए का पीछा किया, लेकिन वे भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।