नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में अंचल में अहम स्थान रखने वाले श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज में सत्र 2013-14 के लिए प्रवेश सम्बन्धी आशंकाओं पर एक बार फिर से विराम लग गया है। कॉलेज के निदेशक पूसाराम चन्देलिया ने बताया कि राजस्थान सरकार एवं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर ने इस कॉलेज को अपनी द्वितीय काउन्सलिंग की सूची में शामिल किया है।
विश्वविद्यालय द्वारा 21 सितम्बर 2013 को जारी द्वितीय काउन्सलिंग सम्बन्धी विज्ञप्ति की सूची में श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज को शामिल किये जाने से प्रमाणित हो गया है कि इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश सम्बन्धी किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं है। ज्ञात रहे कि इससे पहले राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने भी 27 अगस्त 2013 को एक आदेश जारी कर इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश पर लगी रोक हटाये जाने के आदेश दिये थे। चन्देलिया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसे सूचीबद्ध देख सकते हैं।