सविता राठी एवं कथित चिकित्सक बाबूलाल माली को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रैली प्रदर्शन

Rathi Hospital

इलाज में लापरवाही बरतने के आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज गुरूवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया जायेगा तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। पीडि़त पप्पूराम पुत्र धन्नाराम जाति नाई निवासी जिनरासर ने बताया की उसने गत दो सितम्बर को सुजानगढ़ पुलिस थाने में राठी हॉसपीटल की मालकिन सविता राठी एवं कथित चिकित्सक बाबूलाल माली के खिलाफ ईलाज में लापरवाही बरतते हुए अंग भंग करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 26 सितम्बर गुरूवार को रैली निकाली जायेगी। जो रेलवे स्टेशन से रवाना होकर घण्टाघर, गांधी चौक, लाडनूं बस स्टैण्ड, गणपति चौक होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूचेगी। जहां पर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here