रेल सुविधाओं में विस्तार करने की मांग

Rail

पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा व ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया ने उतर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर को पत्र प्रेषित कर जोधपुर- दिल्ली रेल ट्रैक पर अतिरिक्त रेल विस्तारीकरण एवं रेल बजट की घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने की मांग की है।

वरिष्ठ नागरिकों ने अपने पत्र में नोखा-सीकर वाया बीदासर, सुजानगढ़ रेल लाईन की वितीय स्वीकृति जारी करने, जोधपुर-मुम्बई के मध्य चलने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस का यात्रियों की सुविधार्थ एवं राजस्व आय में बढ़ोतरी को देखते हुए रतनगढ़ तक विस्तारित करने, डेगाना-बीकानेर वाया रतनगढ़ को वापस शुरू करने, रेवाड़ी-जोधपुर को दिल्ली तक विस्तारित करने, सुजानगढ़ प्लेटफार्म का सौंदर्यकरण व आदर्श स्टेशन का कार्य पूरा करवाने और स्टेशन का वाटरशेड बढ़ाने तथा जम्मू तवी-बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस के सप्ताह में तीन फेरा बढ़ाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here