स्वामी विवेकानन्द की साद्र्ध शती के उपलक्ष में रामगोपाल गाड़ोदिया प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। साध्वी निर्वाण श्री जी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमित मुन्दड़ा ने अतिथियों का परिचय दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा विद् सन्तोष व्यास ने कहा कि मातायें ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है। मातायें जागृत होगी तो भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सपना शीघ्र ही सम्पन्न होगा। शंकरलाल गोयनका ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन आशा राठौड़ ने किया।