काजी समाज की बैठक सम्पन्न

metting

स्थानीय दरसा काजियान में शहर काजी मोहम्मद आरीफ की अध्यक्षता में काजी समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें 28 सितम्बर शनिवार को विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल द्वारा सामुदायिक भवन का शिलान्यास किये जाने की जानकारी समाज के लोगों को दी गई। बैठक में समाज अध्यक्ष प्रबोधक अली असगर, मोहम्मद युसुफ अगवान, अली मोहम्मद अगवान, सेवानिवृत थानेदार फकरूद्दीन, रोशन मास्टर, मुख्तार अली भाटी, हाजी ंजूर अहमद सैयद, मुमताज अगवान, जीत मोहम्मद, अली हसन, अजीज अगवान, हाजी हुसैन पीतिसरिया, सैयद मो. असलम, मो. शरीफ, साद मोहम्मद, सरवर काजी, मोहम्मद खुर्शीद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here