
वृत क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला सहित दो जनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार जगदीश प्रसाद ने रिपोर्ट दी कि मदनलाल पुत्र नानूराम प्रजापत उम्र 27 वर्ष निवासी माण्डेता बास सुजानगढ़ ने अपने मकान में पंखे के हुक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार भंवरलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल निवासी राजियासर मीठा ने सालासर पुलिस को सूचना दी कि उसकी शादी को साढ़े पांच साल होने के बाद भी सन्तान नहीं होने से उसकी पत्नी संजूदेवी मानसिक रूप से परेशान थी। जिसके कारण उसने झोंपड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।