कस्बे की समस्त संस्थाओं द्वारा सुजानगढ़ की सौरभ को बिखेरने वाली प्रतिभाओं का नागरिक अभिनन्दन आज शनिवार को महेश्वरी सेवा सदन में किया जायेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के संयोजक सुभाष बेदी ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी चिकित्सक डा. मधुसूदन शर्मा, राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित रविकान्त सोनी, अन्तराष्ट्रीय तीरंदाज स्वाति दूधवाल तथा आई.ए.एस. स्केल पर पद्दौन्नत मांगीलाल खीची का नागरिक अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह शनिवार को महेश्वरी सेवा सदन में आयोजित किया जायेगा। समारोह के प्रमुख अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति करणीसिंह राठौड़, मुख्य अतिथि बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक जनार्दन शर्मा होंगे तथा अध्यक्षता नगरपरिषद के सभापति डा. विजयराज शर्मा करेंगे। बेदी ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला पुर्ननिर्माण उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष जी.एस. संधू, एडीजे नेपालसिंह, पुलिस अधीक्षक राहूल कोटोकी होंगे तथा मुख्य वक्ता श्रीगंगानगर एसीजेएम विनोद सोनी होंगे।