कस्बे में शनिवार को श्री सिद्धि गणेश मन्दिर तथा दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में मूर्ति स्थापना के साथ ही गणेश चतुर्थी महोत्सव धुमधाम के साथ शुरू हुआ। दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में पं. पूनमचन्द पाण्डिया व पं. श्यामलाल जोशी ने यजमान विक्रम सोनी व उनकी धर्मपत्नी राधा सोनी तथा भगवतीप्रसाद नवहाल से सपत्निक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाकर मूर्ति स्थापना करवाई। श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मूर्ति स्थापना से पूर्व सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर से सैंकड़ों महिलाओं ने शीश पर मंगल कलश धारण कर बगडिय़ा मन्दिर, आदर्श कॉलोनी होते हुए कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा के दौरान महिलायें हरिकीर्तन करते हुए चल रही थी। आयोजन को सफल बनाने के लिए सुनील सोनी, विमल सैन, गोविन्द प्रजापत, रवि सोनी, मनीष शर्मा, नोरतन सामरिया, जयप्रकाश नाई, बलराम सोनी, प्रदीप शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इसी प्रकार जलदाय विभाग के बाहर स्थित श्री सिद्धी गणेश मन्दिर में सिद्धी गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव में ज्योर्तिविद पं. ज्ञानप्रकाश शास्त्री एवं सोमदत दाधीच ने अरविन्द स्वामी व प्रकाश मायछ से सपत्निक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापना करवाकर मूर्ति स्थापना करवाई। महोत्सव को सफल बनाने के लिए भागीरथ करवा, अरविन्द सोनी, नन्दकिशोर जांगीड़, लक्ष्मीनारायण माली, मदनलाल भामा, गोपाल कठातला, रोहित शर्मा, कानाराम स्वामी, मुकेश मुंधड़ा, रमेश स्वामी, प्रहलाद प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।