स्थानीय पुलिस थाने में अल्ताफ पुत्र मोहम्मद हुसैन काजी निवासी वार्ड नं. 7 सुजानगढ़ ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी कि कमला पत्नि प्रतापसिंह सिंघी, शुभकरण पुत्र चैनरूप सिंघी निवासीगण बाड़ीबास सुजानगढ़, निसार व हाकम अली पुत्रगण यासीन काजी निवासी मौहल्ला काजीयान रेलवे लाईन के पास सुजानगढ़, आसीफ पुत्र मो. हुसैन तेली निवासी मौहल्ला इमामबाड़ा सुजानगढ़ ने खेत का आबादी में कन्वर्जन तथा कॉलोनाईजेशन करवाये बिना ही कन्वर्जन एवं कॉलोनाईजेशन करवाने की बात कहते हुए परिवादी से दो प्लॉट के एक लाख रूपये अग्रिम राशि के रूप में ले लिये। इसके बाद परिवादी को ना तो उसके रूपये वापस लौटाये गये और ना ही उसे प्लॉट दिये गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।