पति के इंतकाल से रिक्त हुई सीट पर रहमत बानो भारी मतों से विजयी

sujangarh-elections2

स्थानीय नगरपरिषद के वार्ड नं. 34 के उपचुनाव में रहमत बानो ने भारी मतों से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के लियाकत कुरैशी को 267 वोटों से पराजित कर दिया। कस्बे के भंवरलाल काला बाल मन्दिर विद्यालय में हुई मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने रहमत बानो के विजयी होने की घोषणा करते हुए बताया कि कुल 1596 मतों में से 1105 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिनमें बुथ संख्या 59 में कांग्रेस को 321 तथा भाजपा को 234 और बुथ संख्या 60 में कांग्रेस को 365 व भाजपा को 185 मत मिले। इस तरह कांग्रेस को कुल 686 तथा भाजपा को 419 मत मिले। खान ने नवनिर्वाचित पार्षद रहमत बानो को जीत की बधाई देते हुए ईश्वर के नाम की शपथ दिलवाई। अपने पति महबूब व्यापारी के इंतकाल से रिक्त हुई सीट पर विजयी होने पर रहमत बानो भावुक हो गई।

sujangarh-elections1

जिस पर सामान्य होने में उन्हे कुछ समय लगा। बानो की तबियत को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने शपथ दिलवाने के Leur montant n’arrete pas de devenir de plus en plus indecent… Repute sur Internet depuis des annees pour la qualite et le serieux de son offre en matiere de paris sportifs et autres pronostics, Betway se specialise aujourd’hui dans les topcasinosenligne.com en ligne et c’est sans surprise que son logiciel joue la carte de la perfection. तुरन्त बाद मतगणना स्थल से उन्हे सीधे घर भेज दिया तथा उनके पुत्र बिलाल को जयमाल पहनाकर कस्बे के गणपति चौक, लाडनूं पुलिया, गांधी चौक, घण्टाघर, स्टेशन रोड़, नया बाजार होते हुए जुलूस नवनिर्वाचित पार्षद रहमत बानो के आवास पर पहंूचा। जहां पर पार्षद बानो ने स्वयं जुलूस में शामिल समर्थकों की अगवानी करते हुए उनकी बधाईयां स्वीकार करते हुए अपने से छोटों की बलाईयां ली। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत के नेतृत्व में निकले जुलूस में युवाओं तथा समर्थकों का जोश देखते ही बनता था।

sujangarh-elections

समर्थकों ने पार्षद बाबूलाल कुलदीप को अपने कंधों पर उठा लिया तथा डीजे की धुन पर थिरकते तथा जयकार के गगनभेदी नारों से आसमान को गुंजायमान करते हुए सैंकड़ों समर्थक जुलूस में चल रहे थे। जुलूस में सहवृत सदस्य लालचन्द शर्मा, विजय ढ़ेनवाल, ओमप्रकाश ऑपरेटर, अन्नाराम डाबरिया, रफीक खां फतनाण, बंटी लाखन, श्रवण सियोता, भंवरलाल सुंगत, बशीर खां फौजी, इकबाल, जावेद सहित सैंकड़ों समर्थक शामिल थे। नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा, नूर मोहम्मद कायमखानी, इकबाल खां सहित अनेक जनों ने नवनिर्वाचित पार्षद रहमत बानो का बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here