कस्बे के मुख्य बाजार में नालियों की नियमित सफाई करवाने तथा गंदे पानी की निकासी को लेकर स्टेशन रोड़ के व्यापारियों ने नगरपरिषद में आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन में लिखा है कि नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे व्यापारियों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में राजकुमार प्रजापत, किशन बोचीवाल, श्यामसुन्दर प्रजापत, अरविन्द शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, सुनील जैन, मनोज प्रजापत, दामोदर अरोड़ा, पारस सेठिया, मनोज सोमानी सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।