वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्तर्गत गांव नब्बासर में करंट आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्नाराम पुत्र रावताराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा भंवरलाल व उसकी पत्नी फूलांदेवी सोमवार शाम को ट्यूबवैल पर पानी के फव्वारे बदल रहे थे। तभी करंट आने पर फूलांदेवी की मृत्यु हो गई। मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।