
घिसाई का काम करते समय करंट आने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगतुराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल निवासी गांधी बस्ती सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा हंसराज पुत्र रामूराम मेघवाल उम्र 27 वर्ष मांगीलाल पुत्र सोहनलाल जैन के मकान पर घिसाई का काम कर रहा था। जहां पर अचानक करंट आने से हंसराज बेहोश हो गया। जिसकी इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।