वार्ड नं. 34 के उपचुनाव की 24 को होगी मतगणना

sujangarh-elections

स्थानीय नगरपरिषद के वार्ड नं. 34 के उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। पार्षद महबूब व्यापारी का इंतकाल होने से रिक्त हुई सीट पर रविवार को हुए मतदान के दौरान उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, एएसपी यादराम फांसल, तहसीलदार सुरेन्द्र प्रसाद सहित प्रशासन पूर्ण जाप्ते के साथ चाक चौबन्द था। व्यापारियों के मदरसे में हुए मतदान में कुल 1596 मतदाताओं में से 792 महिला एवं 804 पुरूष मतदाताओं में से 1105 ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रहमत बानो तथा भाजपा प्रत्याशी लियाकत कुरैशी के भाग्य को ईवीएम मशीन में बंद कर दिया, जो अब 24 सितम्बर मंगलवार को मतगणना केन्द्र भंवरलाल काला बाल मन्दिर में खुलेगा।

मतदान समाप्त होने के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार बुथ नं. 59 पर 785 मतदाताओं में से 555 मतदाताओं ने तथा बुथ नं. 60 पर 811 मतदाताओं में से 550 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक ही वार्ड में उपचुनाव होने के कारण दोनो ही राजनैतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी। कांग्रेस की ओर से जहां शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा, रामनारायण प्रजापत, इदरीश गौरी, सत्यनारायण खाखोलिया, जगदीश भार्गव, नरसाराम फलवाडिय़ा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, श्रवण सियोता, ओम ऑपरेटर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुटे हुए थे, वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, गणेश मण्डावरिया, पार्षद पवन चितलांगिया, भंवरलाल गिलाण, पार्षद एड. बादल सोनीवाल, सन्तोष बेडिय़ा, नन्दलाल घासोलिया, विष्णुदत त्रिवेदी, सांवरमल अग्रवाल, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here