
भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष युसुफ गौरी ने जिला अध्यक्ष दीन मोहम्मद सोलंकी एवं पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के निर्देशानुसार अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। गौरी ने बताया कि अब्दुल जबार जरगर, महबूब काजी, लाल जी गोपालपुरिया, शरीफ खां लाडवाण, सवाई खां को उपाध्यक्ष, सुफी सुल्तान को महामंत्री, अयूब व्यापारी, आसीफ राईन, इरफान छींपा, बजीर खां को नगर मंत्री, अयूब भुरान को संगठन मंत्री तथा गुलाम नबी खिची को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। गौरी के अनुसार जमाल व्यापारी, आबिद चौहान, अब्दूल सबूर बेहलीम, मंगतू गौरी, नदीम गोपालपुरिया, मो. कासम, गुलाम रसूल निवारियां, बाबू पंवार, मकसूद काजी, रमजान काजी, अख्तर अली तेली, मो. मुस्तफा, अब्दुल मजीद धोलिया को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।