आगामी विधानसभा चुनाव में चूरू जिले के विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीद्वारों का साक्षात्कार 24 सितम्बर को बीकानेर में होगा। चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने बताया कि बीकानेर के सर्किट हाऊस में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त साक्षात्कार कर्ता केन्द्रीय मंत्री डा. गिरिजा व्यास, केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला तथा सांसद मूलचन्द मीणा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीद्वारों का 24 सितम्बर को साक्षात्कार लेंगे।