निकटवर्ती पार्वतीसर गांव के बस स्टैण्ड पर जायलो कार की टक्कर से सड़क पार करते बालक के मृत्यु हो गई। सालासर पुलिस के अनुसार भंवरसिंह पुत्र मगसिंह राजपूत निवासी पार्वतीसर ने रिपोर्ट दी कि वह महावीरसिंह पुत्र ओनाड़सिंह राजपूत के साथ बस स्टैण्ड पर खड़ा था। तभी उसके छोटे भाई मदनसिंह का लड़का रविन्द्र उम्र 8 वर्ष साइड में चलकर गांव की तरफ जा रहा था। सड़क पार करते समय सुजानगढ़ की ओर से आ रही जायलो गाड़ी के चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी को चलाते हुए रविन्द्र के टक्कर मारी। जिससे वह बेहोश हो गया। रविन्द्र के सालासर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।