रांकावत जन सेवा समिति द्वारा आगामी 25 अगस्त रविवार को प्रतिभा सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष अशोक रांकावत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ड्यूरो प्लाई के चेयरमैन नन्दकिशोर सर्वा होंगे तथा अध्यक्षता अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बाबूलाल गोयल करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत अपर जिला व सत्र न्यायाधीश महावीर स्वामी, ज्योति लेबल उद्योग दिल्ली के निदेशक रामवतार भोभरिया, हनुमानगढ़ नगरपरिषद के सहायक अभियन्ता राजेन्द्र स्वामी, मार्बल व्यवसायी श्यामसुन्दर स्वामी होंगे। रांकावत ने बताया कि समारोह में 50 प्रतिभाओं के साथ करीब पांच भामाशाहों का भी सम्मान किया जायेगा।