महावीर गोदारा व भंवरलाल धाणक अध्यक्ष निर्वाचित

Student-Union-elections

क्षेत्र के महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण मतदान के साथ छात्र संघ के चुनाव सम्पन्न हुए। क्षेत्र के सबसे बड़े सुजला महाविद्यालय में कांटे की टक्कर में निर्दलीय महावीर गोदारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रोहित चौधरी को 11 मतों से पराजित कर विजयश्री का वरण किया। सुजला महाविद्यालय में एक ओर जहां अध्यक्ष पद पर निर्दलीय महावीर गोदारा ने जीत दर्ज की है, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यज्ञदत शर्मा उपाध्यक्ष, लक्ष्मी मीणा महासचिव, गोपाल कांटीवाल संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए। सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक हुए मतदान में कुल 2478 मतदाताओं में से 1933 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी महावीर गोदारा ने 960 मत प्राप्त किये, रोहित चौधरी ने 949, उपाध्यक्ष पद पर यज्ञदत शर्मा ने 968, निकटतम प्रतिद्वंदी प्रवीण शर्मा ने 906, महासचिव लक्ष्मी मीणा ने 1073, निकटतम प्रतिद्वंदी लोकेन्द्रसिंह ने 804, संयुक्त सचिव गोपाल कांटीवाल ने 1004 निकटतम प्रतिद्वंदी बाबूलाल नायक ने 864 मत प्राप्त किये। अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने के बाद महावीर गोदारा का विजयी जुलूस सुजानगढ़ के प्रमुख मार्गों से गुजरा। जुलूस में महावीर समर्थकों ने गगनभेदी नारे लगाये। इसी प्रकार संस्कृत महाविद्यालय सालासर में भंवरलाल धाणक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा राव को 71 मतों से पराजित किया, उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश चिनिया ने राकेश मेघवाल को 56 मतों से पराजित किया, तथा संयुक्त सचिव पर पद विमल स्वामी ने महेन्द्र गोदारा को 68 मतों से पराजित किया। कुल 220 मतदाताओं में से 199 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष प्रत्याशी भंवरलाल धाणक ने 121, निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा राव ने 50, महासचिव पद पर अनुज शर्मा ने 93, विनोद डूखिया ने 91 प्राप्त किये। संस्कृत महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर 16, उपाध्यक्ष पद पर 15, महासचिव पद पर 15, संयुक्त सचिव पद पर 15 मत खारिज हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here