सुजला महाविद्यालय के छात्र संघ चुनावो में हुई गोलीबारी एवं हथियारों से धमकाने व दहशत फैलाने की घटनाओं की पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने निन्दा करते हुए कहा कि इन घटनाओं से विद्यार्थियों में असुरक्षा का माहौल है तथा वे कॉलेज जाने से कतराने लगे हैं। पोसवाल ने गोलीबारी की घटनाओं को क्षेत्र की शांति के लिए बड़ी चुनौती बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी करने तथा विद्यार्थियों तक हथियार पंहूचाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।