रबड़ फेक्ट्री में चार लोगो की हत्या

Rubber-Fektri

दिल्ली में विवेक विहार में रबड़ फेक्ट्री में चार लोगो की हुई हत्या में सुजानगढ़ कस्बे के ओसवाल समाज के बजरंगलाल बोकडिय़ा शामिल है। बजरंगलाल बोकडिय़ा की हत्या की सूचना मिलते ही ओसवाल समाज की स्कूलों में छुट्टी व ओषधालायों में भी अवकाश रखकर बोकडिय़ा को श्रद्धांजलि दी। पार्षद प्रतिनिधि विद्याप्रकाश बागरेचा ने बताया कि शहर की प्रतिष्ठित समाज सेवी बजरंगलाल बोकडिय़ा की दिल्ली में अज्ञात लोगो ने गला रेंतकर हत्या कर दी।

इसी सूचना मिलते ही समाज के लोग शोक में डूब गए। बागरेचा ने बताया कि बजरंगलाल बोकडिय़ा का दिल्ली में रबड़ का व्यवसाय है। तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष थे। बोकडिय़ा के परिजनों को इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार जन के सदस्य दिल्ली के लिए सोमवार सुबह दिल्ली रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here