रियाजत खान को टिकट देने की मांग

Riyaz-Khan

कस्बे के होली धोरा के कायमखानी समाज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान को पत्र प्रेषित कर चूरू विधानसभा क्षेत्र से रियाजत अली खान को कांग्रेस का टिकट देने की मांग की है।

कायमखानी महासभा के अध्यक्ष इकबाल खां, नूर मोहम्मद खान, मो. सफी खान, मजीद खां, अब्दूल रज्जाक खां धोलिया, बबलू खां, मुराद खां ताजनाण, मोहम्मद सलाम, सैजू खां, उम्मेद खां, रफीक खां फतनाण, बाबू खां, अल्लादीन खां, महफूज खां, एड. मोहम्मद दयान, इलियास खां हासमखानी, शाहिद खान सहित अनेक जनों ने अपने हस्ताक्षर कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर रियाजत अली खान को चूरू विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की है।

पत्र में होनहार नेता रियाजत को कर्मठ एवं सेवा भावी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए पार्टी हितों के लिए समर्पित बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here