कस्बे युवा अधिवक्ता रविकान्त सोनी का राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होने पर स्थानीय अधिवक्ताओं एवं उनके शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एड. निरंजन सोनी व कांग्रेस नेत्री सरोज सोनी के सुपुत्र रविकान्त की कुल 114 परिक्षार्थियों में 38 वीं रेंक रही। लिखित परीक्षा में 171 व साक्षात्कार में 23 अंकों के साथ रविकान्त ने कुल 194 अंक प्राप्त किये। सुजानगढ़ न्यायालय में वर्ष 2002 से वकालत कर रहे रविकान्त को अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. सुरेश सोनी सहित सभी अधिवक्ताओं एवं शुभचिन्तकों ने शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। रविकान्त सुजला जिला संघर्ष समिति के विधि सलाहकार भी है।
Congratulations Ravikant bhai
Congratulations Ravikant bhai
aap ko bohat bohat mubarak dua h ki aap ek din hai cort ke jage bane sujangarh ka nam our roshan kare