निराश्रित बच्चों के बांधा स्नेह का धागा

Raksha-bandhan

शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में सैनी समाज की युवतियों द्वारा मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित प्रकल्प निराश्रित शिशु विकास यतन के बच्चों को रक्षा बंधन के दिन रक्षा सूत्र बांधे गये। सैनी समाज की मधु चोबदार, ज्योति कारोडिय़ा, सुमित्रादेवी, सपना सैनी कंचन, सरोजदेवी चोबदार आदि ने निराश्रित बच्चों की कलाई पर स्नेह का धागा बांधकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर संस्थान के तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह चौबदार, बाबूलाल कारोडिय़ा, आदूराम टाक, मनोज सिंगोदिया, जयकुमार विश्नोलिया, भगवतीप्रसाद तंवर, रामेश्वरलाल माली, बाबूलाल जादम, बाबूलाल तेजस्वी, ललित दूबे, मानव सेवा संस्थान के सचिव माणकचन्द सराफ, मंगलाराम गुर्जर, मोहनलाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here