बैठक सम्पन्न

Prajapati-Services-Association

स्थानीय प्रजापति समाज भवन में प्रजापति सेवा संघ की कार्यकारिणी की बैठक संघ अध्यक्ष बालचन्द ढुंढ़ाड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संघ द्वारा आगामी 15 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों की रूपरेखा निर्धारित की गई। समारोह में नवनियुक्त व सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। बीदासर में गोकूलचन्द, केवलराम व बजरंगलाल, शोभासर में ओमप्रकाश मारोठिया, लालगढ़ में ईश्वरराम ढुंढ़ाड़ा को प्रचार-प्रसार के लिए मनोनीत किया गया है। संचालन कृष्ण भोभरिया ने किया। उक्त जानकारी मंत्री दीपचन्द प्रजापत ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here