
गत 19 जून को नया बास स्थित चुंगी नाका के पास से स्थित अपने ननिहाल के बाहर से गुम हुए तीन वर्षिय बालक पीयूष पारीक का आज दिन तक कोई पता नहीं चलने पर लोगों ने एडीशनल एसपी कृष्णचन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपकर पांच दिन में बालक की तलाश करने की मांग की है।
ज्ञापन में लिखा है कि एफआईआर दर्ज करवाने के 43 दिन बाद भी पीयूष की तलाश करने के लिए पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से आमजन में आक्रोश है। ज्ञापन में पांच दिन में बालक को तलाश नहीं करने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में गणेश मण्डावरिया, मनोज तिवाड़ी, महेश जोशी, गिरीश महाराज, विष्णु शर्मा, वैद्य भंवरलाल शर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर इस प्रकरण की जांच छापर थानाधिकारी विष्णुदत विश्नोई को सौंपी गई है।