पांच दिन में तलाश, नहीं तो आन्दोलन

Piyush-Pareek

गत 19 जून को नया बास स्थित चुंगी नाका के पास से स्थित अपने ननिहाल के बाहर से गुम हुए तीन वर्षिय बालक पीयूष पारीक का आज दिन तक कोई पता नहीं चलने पर लोगों ने एडीशनल एसपी कृष्णचन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपकर पांच दिन में बालक की तलाश करने की मांग की है।

ज्ञापन में लिखा है कि एफआईआर दर्ज करवाने के 43 दिन बाद भी पीयूष की तलाश करने के लिए पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से आमजन में आक्रोश है। ज्ञापन में पांच दिन में बालक को तलाश नहीं करने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में गणेश मण्डावरिया, मनोज तिवाड़ी, महेश जोशी, गिरीश महाराज, विष्णु शर्मा, वैद्य भंवरलाल शर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर इस प्रकरण की जांच छापर थानाधिकारी विष्णुदत विश्नोई को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here