पाईप लाईन डलवाने की मांग

sujangarh-pipe-line

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पाईपलाईन डलवाने की मांग को लेकर मोर्चा के नगर परिषद की भवन निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश मण्डावरिया के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक का घेराव किया।

एक्सईएन को सौंपे गये ज्ञापन में भौजलाई रोड़ की 26 गलियों, माण्डेता आईटीआई के पास कॉलोनी पाईप लाईन डलवाने तथा कस्बे के करीब एक दर्जन वार्डों के साथ ही ग्राम लालपुरा में पेयजल सप्लाई नहीं होने एवं बोबासर Start playingWhen you want to access the best-casinos-online.info again, open the Ladbrokes Casino icon that will now be available on your computer’s desktop. को मलसीसर से जोडऩे आदि मांगों को लेकर एक्सईएन का घेराव कर ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान नहीं होने पर 10 अगस्त से आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई।

घेराव कर ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मदनलाल इन्दौरिया, नवरत्नमल बागड़ा, सदाम खान कादरी, मनीष गोठडिय़ा, लीलाधर खण्डेलवाल, मनोज जाड़ावत, खुशीराम चान्दरा, सुभाष प्रजापत, गंगाधर लाखन, बंशी गुर्जर, किशोरसिंह बोबासर, अवतारसिंह, मूलसिंह, मनोरसिंह, विक्रम, रिछपाल, रामनिवास सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here