खबरेंसुजानगढ़ कोच बढ़ाने की मांग By Zishaan Bhati - August 16, 2013 शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष विक्रमसिंह चौबदार एवं महासचिव बाबूलाल कारोडिय़ा ने उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक को पत्र प्रेषित कर यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-हिसार ट्रैन में कोच बढ़ाने की मांग की है।