
कस्बे के दुलियां बास स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर में शारदीय नवरात्रा में आयोजित होने वाली राम कथा की तैयारी को लेकर देवीदत काछवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रामकथा आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श के बाद कमेटियों का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में घीसूलाल बागड़ा, सत्यनारायण अरोड़ा, कन्हैयालाल तुनवाल, पवन तोदी, नरसाराम फलवाडिय़ा, शंकरलाल सामरिया, राजेश चोटिया, हंसराज सोनी, नन्दलाल घासोलिया, राधेश्याम लढ़ाणियां, प्रेम तुनवाल, प्रेम घासोलिया, पुजारी रमेश हरितवाल, लक्ष्मीनारायण सामरिया, बाबूलाल शर्मा सहित आयोजन समिति से जुड़े अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।