आस-पास फेस्टीवल का उद्घाटन मंगलवार को

Festival

प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक उद्योग आस-पास के द्वारा मारवाड़ हैण्डीक्राफ्ट के सहयोग से कस्बे के लाडनूं बस स्टैण्ड स्थित एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित आस-पास फेस्टीवल का आज मंगलवार को उद्घाटन किया जायेगा।

मेला प्रभारी बलदेव सैनी व प्रबन्धक जीवणमल प्रजापत ने बताया कि मेले घरेलू उपयोग का सामान के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए कईं प्रकार के झूले लगाये जायेंगे। आगामी 12 सितम्बर तक चलने वाले इस मेले का प्रमुख आकर्षण गंगाराम होगा। मेले में क्रॉकरी, गलीचे, लकड़ी के हैण्डीक्राफ्ट आईटम, रेडीमेड गारमेन्टस, पानीपत की हैण्डलूम दरी, बच्चों के खिलौने, आयुर्वेदिक औषधियां, जूट की सामग्री, सहित अनेक प्रकार का सामान किफायती दरों पर उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here