आस-पास फेस्टीवल में उमडऩे लगे लोग

Festival

प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक उद्योग आस-पास के द्वारा मारवाड़ हैण्डीक्राफ्ट के सहयोग से कस्बे के लाडनूं बस स्टैण्ड स्थित एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित आस-पास फेस्टीवल में लोग उमडऩे लगे हैं। शाम ढ़लते ही लोगों के कदम मेले में आने के लिए एन.के. लोहिया स्टेडियम की ओर बढऩे लगते हैं। मेले में आने वालों को जहां गंगाराम विशेष रूप से आकर्षित करता हैं, वहीं झूले भी खुब लुभाते हैं। ब्रेक डांस, नाव, डोलर झूले में झूलने के मोह को कोई नहीं छोड़ पा रहा है।

Festival1

मेले के अन्दर लगी दुकानों पर ग्राहकों की उमड़ती भीड़ किफायती दरों की तरफदारी करती प्रतीत होती है। मेले में आने वाले प्रत्येक महिला-पुरूष व बच्चें यहां उपलब्ध क्रॉकरी, गलीचे, लकड़ी के हैण्डीक्राफ्ट आईटम, रेडीमेड गारमेन्टस, पानीपत की हैण्डलूम दरी, बच्चों के खिलौने, आयुर्वेदिक औषधियां, जूट की सामग्री, गीता प्रेस गोरखपुर का सत् साहित्य सहित अनेक प्रकार का सामान किफायती दरों पर खरीददारी कर रहे हैं। ज्यूस की दुकानों व खाने के कैंटिन पर लोगों को चाट के चटखारे लेते हुए देखा जा सकता है, वहीं आईसक्रीम का स्वाद भुलाये नहीं भुल सकते। मेला मालिक बलदेव सैनी व प्रबन्धक जीवणमल प्रजापत ने बताया कि मेले में एक ही छत के नीचे घरेलू उपयोग का सभी प्रकार का सामान उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here