सम्मान से मिलता है हौंसला – एएसपी यादव

Awards-Ceremony

कस्बे के नया बास स्थित शिव शक्ति मन्दिर में पथिक सेवा आश्रम द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार यादव ने समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं को निखरने एवं आगे बढऩे का हौंसला मिलता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने प्रतिभाओं की प्रगति में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। समारोह में तीन दर्जन प्रतिभाओं को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कि या गया। समारोह में बाबूलाल गुर्जर, रतनलाल सैन, भगवानाराम घोड़ेला, रतनलाल गुर्जर, टीकमचन्द सैन, मोतीलाल बिराणियां, मांगीलाल स्वामी, कुशालसिंह, शंकरलाल, जीवनदास आदि उपस्थित थे। अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नैनाराम एण्ड पार्टी ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here