स्थानीय पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में आठ जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छापर रोड़ स्थित प्रवेश द्वार के पास गणपतराम पुत्र रूपाराम माली निवासी सुजानगढ़ की जमीन है। जिस पर कब्जा करने की नियत से आये ललित स्वामी, महेश गढ़वाल, हरिश, सुरेन्द्र, लक्ष्मण, श्योपाल सभी जाति जाट तथा गट्टू उर्फ सईद खां निवासी सुजानगढ़ को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अपने माता-पिता से झगड़ा करने तथा मारपीट करने वाले भैंरूंसिंह पुत्र मालसिंह राजपूत निवासी गोपालपुरा को भी शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।