स्वाधीनता दिवस पर सराफ का अभिनन्दन

Saraf-Mankchand

कस्बे के इन्दिरा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय मे सूर्य प्रकाश मावतवाल की अध्यक्षता एवं माणकचन्द सराफ के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में माणकचन्द सराफ व सूर्यप्रकाश मावतवाल ने ध्वजारोहण किया। स्वाधीनता दिवस पर समाजसेवी माणकचन्द सराफ का शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व अभिनन्दन पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अयूब खां, गजानन्द जांगीड़, नेमीचन्द माली, बाबूलाल माली, रामचन्द्र, गणेश प्रजापत आदि उपस्थित थे।

संस्था प्रधान आदूराम सैनी ने आभार व्यक्त किया। विक्रमसिंह चौबदार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया। संचालन मंगलाराम ने किया। इसी प्रकार दुलियां स्थित राजकीय अग्रवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पूर्णमल बीरड़ा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जोशी ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में सराजूद्दीन गौरी, बाबूलाल जोड़ा, गजानन्द प्रजापत, सुरेन्द्र वर्मा, बालचन्द प्रजापत, हरिराम गोदारा, रामगोपाल शर्मा, सन्तोष शर्मा, बिमला प्रजापत, मंजू मेघवाल, विमला शर्मा, सरला शर्मा, मनसुखी सैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here